Bollywood: अपने बर्थडे पर आलिया भट्ट ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, ‘ब्रह्मास्त्र’ से शेयर किया पहला लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। दरअसल आलिया ने अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अपना पहला लुक शेयर किया है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2022, 6:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गगूबाई कठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे इसी बीच आलिया ने अपने 29वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। दरअसल आलिया ने अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अपना पहला लुक शेयर किया है।

इस फिल्म आलिया अपने बॉयफ्रेड रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले लुक का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें आलिया के कई रूप देखने को मिल रहे है। आलिया ने अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा "मुझे जन्मदिन मुबारक हो, इस बेहतर दिन के बारे में सोचा नहीं जा सकता और ईशा से मिलने के लिए इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। अयान माय वंडर बॉय। मैं तुमसे प्यार करती हूं। शुक्रिया! #ब्रह्मास्त्र।"

आलिया के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर रिएक्शन दिया है। जिसमें उन्होंने फिल्म में आलिया के पहले लुक खूब तारीफ की है। आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर और आलिया पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे।

फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं।