

बॉलीवुड की चांदनी का अंतिम संस्कार आज मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शवदाह गृह में किया जाएगा। श्रीदेवी की अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रिटीज और उनके फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
मुबंई: बॉलीवुड की चांदनी का अंतिम संस्कार आज मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शवदाह गृह में किया जाएगा। श्रीदेवी की अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रिटीज और उनके फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
श्रीदेवी की पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से लोखंडवाला स्थित उनके घर ग्रीन एकर्स लाया गया। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पर काफी भीड़ लग रही है। इस भीड़ को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।
आज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3:30 बजे किया जायेगा।
No related posts found.