Sonu Sood: सोनू सूद दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिये करेंगे ये काम, अरविंद केजरीवाल संग कही ये बातें

कोरोना काल में देश भर के लोगों की मदद करके सुर्खियों में छाये फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिये एक बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे। सोनू सूद ने सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आज दिल्ली में मुलाकात की। पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 August 2021, 12:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना काल में देश भर के लोगों की मदद करके सुर्खियों में छाये रहे फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिये एक बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे। सोनू सूद ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में मुलाकात की और एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की। सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने देश के मेंटर कार्यक्रम के लिए एम्बेस्डर बनाया है। 

 सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब सोनू सूद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए बनाए गए 'देश के मेंटर' प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर होंगे। केजरीवाल ने कहा कि सोनू जी का इस कार्यक्रम के साथ जुड़ना निश्चित ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में मददगार साबित होगा।

सोनू सूद के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज सोनू सूद पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। आज इतनी सारी सरकारें जो नहीं कर पा रहीं वो सोनू सूद कर रहे हैं। जो भी सोनू सूद से मदद मांगता है, वे उसकी मदद करते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि गरीब बैकग्राउंड से आने वाले बच्चे बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं होता। केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम के लिये सोनू सूद हमारे ब्रांड एम्बेस्डर होंगे। 

Published : 
  • 27 August 2021, 12:39 PM IST

Related News

No related posts found.