Bollywood Actor Dharmendra: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र ने फैंस को दी ये सीख, बोले ‘अब से मैं ध्यान रखूंगा’

बॉलीवुड के हीमेन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र ने फैंस को तसल्ली देते हुए कुछ खास बातें कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2022, 1:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अस्पताल से घर वापस आने के बाद 86 साल के धर्मेंद्र ने छुट्टी के बाद सीखे गए सबक के बारे में बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अति नहीं करनी चाहिए और अपनी सीमाएं जाननी चाहिए।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, "दोस्तों, चीजों को ज़्यादा मत करो...अपनी सीमाएं जानें, मैंने किया और अपना सबक सीखा लिया।" उन्होंने वीडियो में कहा, "दोस्तो, कुछ भी खत्म मत करो। मैंने हद से ज्यादा किया और पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा। इसलिए मुझे दो-चार दिन अस्पताल में बिताना पड़ा। ये बहुत ही मुश्किल था। वैसे भी मैं आपकी दुआओं और आशीर्वाद के साथ वापस आ गया हूं। तो चिंता मत करो। अब मैं बहुत सावधान रहूंगा। लव यू ऑल..।" 

धर्मेंद्र के इस वीडियों को फैंस बहुत ही पसंद कर रहे है। उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र इस समय जया बच्चन, शबाना आज़मी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ करण जौहर निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रहे हैं। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी।

Published :