Bolivia : सीनेटर जीनाइन एनेज ने खुद को घोषित किया राष्ट्रपति

डीएन ब्यूरो

बोलीविया सीनेट की सेकंड वाइस स्पीकर जीनिन अनेज ने संसद में सत्ता के हस्तांतरण पर मतदान के बिना खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ब्राजीलिया: बोलीविया सीनेट की सेकंड वाइस स्पीकर जीनिन अनेज ने संसद में सत्ता के हस्तांतरण पर मतदान के बिना खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। इससे पहले बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के इस्तीफे को औपचारिक तौर पर स्वीकार करने और अनेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने के लिए मंगलवार को संसद की आपात बैठक आयोजित की गई हालांकि मूवमेंट फॉर सोशलिज्म (एमएएस) और मोरालेस पॉपुलिस्ट पार्टी के सांसदों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार