Amethi News: दो दिन पहले घर से निकली महिला, आज मिला शव

यूपी के अमेठी में दो दिन पहले घर से निकली महिला का शव आज मालती नदी में मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 12:22 PM IST
google-preferred

अमेठी: जिले में दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव मालती नदी (Malti River) में मिला है। इस मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक संग्रामपुर (Sangrampur) क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव (Himmatgarh Village) निवासी शिव प्रसाद गुप्ता (Shiv Prasad Gupta) की पत्नी गीता गुप्ता दो दिन पहले लापता हो गई थी। उनका शव आज सुबह मालती नदी में मिला है। शव की पहचान लोहारन का पुरवा और खरबुजही के बीच नदी के किनारे पर हुई।

दोनों बेटों की नहीं हुई है शादी 
गीता गुप्ता (Geeta Gupta) के लापता होने की रिपोर्ट 19 तारीख को थाना संग्रामपुर में दर्ज कराई गई थी। उनके पति शिव प्रसाद गुप्ता ने गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी थी। गीता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई गई थी। आज सुबह लोहारन का पुरवा के ग्रामीणों ने नदी में एक शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। बता दें कि गीता गुप्ता के दो बेटे हैं। शिवम गुप्ता (24 वर्ष) और विकास गुप्ता (20 वर्ष)। अभी तक दोनों बच्चों की शादी नहीं हुई है।

थाना प्रभारी ने दिया बयान 
थाना संग्रामपुर के प्रभारी ईश नारायण मिश्रा (Ish Narayan Mishra) ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर गीता की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।