धमतरी के जंगल में मादा तेंदुए का शव बरामद, जानिये मामले पर क्या बोला वन विभाग

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के जंगल में वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव बरामद किया है। व​न विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धमतरी में मादा तेंदुए का शव बरामद
धमतरी में मादा तेंदुए का शव बरामद


धमतरी: छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के जंगल में वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव बरामद किया है। व​न विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले दलदली गांव के जंगल में वन विभाग ने मादा तेंदुए का शव बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को जंगल में तेंदुए का शव होने की जानकारी दी थी जिसके बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। बाद में दल ने तेंदुए का शव बरामद कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान थे। आशंका है कि किसी जंगली जानवर के साथ लड़ाई के दौरान तेंदुए की मौत हुई है। इस संबंध में अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिल सकेगी।

अधिकारियों ने बताया कि गर्मी बढ़ने और क्षेत्र में जल स्रोतों के सूखने के कारण पानी की तलाश में वन्य प्राणी अक्सर गांव के करीब चले जाते हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।










संबंधित समाचार