Ghaziabad: लोनी बॉर्डर में युवक का शव पानी की टंकी में मिला, 72 घंटे से था लापता

Arun Bhatnagar

एक व्यक्ति काफी दिनों से गायब था। अब उसकी लाश पानी की टंकी में मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

इसी पानी की टंकी में मिला शव
इसी पानी की टंकी में मिला शव


गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के उत्तरांचल विहार सोसायटी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पानी के प्लांट की टंकी में मिला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान सत्यम उर्फ पिंटू (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सी-165 उत्तरांचल विहार सोसायटी बेहटा हाजीपुर का निवासी था। वह 31 मार्च की रात 10 बजे घर से लापता हो गया था।

यह भी पढ़ें | Cyber Crime: गाजियाबाद की महिला टीचर को इंस्टाग्राम की दीवानगी पड़ी भारी, ऐसे लूटा दिए लाखों रुपये

क्या है पूरा मामला

घटना वाले दिन सत्यम अपने दोस्त के साथ घर से गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह शव मिलने पर परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए। पुलिस ने शव को पानी की टंकी तोड़कर बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा।

यह भी पढ़ें | Ghaziabad Gangrape: दोस्त बना हैवान, कब्रिस्तान में ले जाकर नाबालिग के साथ किया घिनौना काम

परिजनों का आरोप

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने सत्यम की हत्या कर शव को पानी की टंकी में छुपा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी पहलुओं पर विचार कर रही है। 










संबंधित समाचार