BOB Vacancy: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती, जानिए पूरा अपडेट

बैंकर की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट (bankofbaroda.in.) के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर सहित कुल 146 पदों पर भर्ती निकाली है। 

आवेदन तिथि 
पंजीकरण प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 15 अप्रैल 2025 तक का समय है।

पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और अनुभवी लोगों के लिए है। 

चयन प्रक्रिया
चयन शॉर्ट लिस्टिंग और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) और/या किसी अन्य चयन पद्धति के आधार पर होगा। साक्षात्कार/चयन प्रक्रिया में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्तियां
•    उप रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीडीबीए) 
•    प्राइवेट बैंकर - रेडियंस प्राइवेट
•    ग्रुप हेड
•    क्षेत्र प्रमुख
•    वरिष्ठ संबंध प्रबंधक
•    वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा)
•    प्रोडक्ट हेड - प्राइवेट बैंकिंग
•    पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट

ऐसे करें आवेदन

1: सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।

2: "करियर सेक्शन" में जाकर "HR Recruitment 2025" पर क्लिक करें।

3: अब उम्मीदवार दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें।

4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

5: आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट सेव रख लें।