बिहार: गंगा नदी में नाव डूबने से 5 की मौत, कई लापता

डीएन ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना में स्थित फतुहा के गंगा नदीं में नाव डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई हौ जबकि कई लोग लापता हो गये है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी


पटना: बिहार की राजधानी पटना के फतुहा के गंगा नदीं में नाव डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई हौ जबकि कई लोग लापता हो गये है। बताया जा रहा इस नाव में कुल 15 लोग सवार थे। 

 

बिहार सरकार ने इस घटना में मरने वाले के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। इस हादसे में प्रभावित लोगों को इलाज के लिए यहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। घटनास्थल पर प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद हैं।

खबरों के मुताबिक नाव का भार क्षमता से अधिक होने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा नदी में समा गई। इस घटना के बारे में फतुहा के एसएचओ नसीम अहमद का कहना है कि हादसे में मरने वाले लोग गया के रहने वाले थे और माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा में स्नान करने जा रहे थे। 










संबंधित समाचार