चिली के पुलिस स्टेशन में विस्फोट, दो अधिकारी सहित 5 घायल

डीएन ब्यूरो

संतियागो के ह्युचुराबा के 54 वें पुलिस थाने में गुरुवार को हुए विस्फोट हुआ है। जिसमें कम से कम पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सैंटियागो: संतियागो के ह्युचुराबा के 54 वें पुलिस थाने में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। जनरल जॉर्ज एविला ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के अंदर रखे गए विस्फोट में विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में पुलिस ने पांच लोगों को घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने दी कैली क्राफ्ट को राजदूत नामांकन करने की मंज़ूरी

दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए है। स्थानीय प्रेस के अनुसार एक महिला ने पुलिस आकृत के समूहों पर विस्फोटक लगाकर एक पैकेट भेजा था। स्थानीय समयानुसार 12: 45 बजे वहाँ विस्फोट हो गया जिससे वहाँ के तीन कार्यालय दूर हो गए। पुलिस के विशेष अभियान समूह (जीओपीई) ने सुरक्षा फुटेज देखने के बाद महिला की पहचान की घोषणा की है। चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने पुलिस अस्पताल का दौरान घायलों को देखा और इस घटना को "आतंकवादी हमला" करार दिया।

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा


यह भी पढ़ें: सिंधु और साई प्रणीत जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में, डेनमार्क के खिलाफ प्रणय को मिली हार

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह निश्चित रूप से एक आतंकवादी गतिविधि है क्योंकि पुलिस स्टेशन में पैकेज में बम भेजने का कारण आतंकवाद है। (वार्ता)










संबंधित समाचार