Black Panther: गांव से पकड़ा गया ‘ब्लैक पैंथर’ वन विभाग की निगरानी में, जानिये पूरा अपडेट

गोवा के एक गांव से पकड़े गए ‘ब्लैक पैंथर’ को निगरानी के लिए एक सरकारी चिड़ियाघर में अस्थायी रूप से रखा गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2023, 12:50 PM IST
google-preferred

पणजी: गोवा के एक गांव से पकड़े गए 'ब्लैक पैंथर' को निगरानी के लिए एक सरकारी चिड़ियाघर में अस्थायी रूप से रखा गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग ने दक्षिण गोवा जिले के बल्ली गांव से ‘ब्लैक पैंथर’ को एक मानव बस्ती में देखे जाने के बाद उसे शनिवार को वहां से निकाला और उसे निगरानी में रखने के लिए उत्तरी गोवा के बोंडला चिड़ियाघर में भेजा गया।

अधिकारी ने बताया, ' ‘ब्लैक पैंथर’ को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज किया जा रहा है। उसे लोगों को नहीं दिखाया जाएगा। जब वह ठीक हो जाएगा तो उसे गोवा के घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।'

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि ‘ब्लैक पैंथर’ ने अपना आवास छोड़कर मानव बस्ती में क्यों प्रवेश किया।

इससे पहले, राणे ने ट्वीट किया, “क्यूपेम के बल्ली गांव और आसपास के इलाकों में एक ‘ब्लैक पैंथर’ की हलचल को देखते हुए वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान ‘ब्लैक पैंथर’ को पकड़ लिया गया।’’

Published : 
  • 2 April 2023, 12:50 PM IST

Advertisement
Advertisement