देश में मादक पदार्थ तस्करों का काला कारनामा जारी, अब यहां 12 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम के कामरूप जिले में पुलिस ने रविवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पादर्थ जब्त किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


गुवाहाटी: असम के कामरूप जिले में पुलिस ने रविवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पादर्थ जब्त किए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के उप महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कामरूप जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने खेप की तस्करी के खिलाफ एक अभियान चलाया था।

महंत ने बताया कि रविवार तड़के गुवाहाटी से धुबरी जा रहे एक वाहन में तीन व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वाहन को पलासबाड़ी में रोका और उसमें से साबुन के 50 डिब्बे जब्त किए जिसमें 700 ग्राम हेरोइन थी।

उन्होंने कहा कि तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे मादक पदार्थ गिरोह की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।

उप महानिरीक्षक ने कहा कि एक अन्य वाहन से 500 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी जो 25 जून को हाजो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उस दिन हमने साबुन के 100 डिब्बों में पुलिस हेरोइन बरामद की थी जिसका वजन 1.3 किलोग्राम था। उक्त वाहन का इस्तेमाल मणिपुर के एक गिरोह द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के लिए किया जा रहा था।’’

महंत ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद वाहन में छुपाये गए साबुन के 40 और डिब्बे बरामद किए गए, जिसका वजन 500 ग्राम था।

उन्होंने कहा कि रविवार को दोनों अभियानों में जब्त किये गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल मूल्य 11 से 12 करोड़ रुपये है।










संबंधित समाचार