हैदराबाद में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन, जानिये ये अपडेट

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 July 2022, 1:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू हो गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन किया। इस बैठक में पार्टी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी। पीएम मोदी समेत कई नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

तीन जुलाई तक चलने वाली इस दो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरे देश भर से पार्टी 340 प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। बैठक शनिवार शाम चार बजे से शुरू होगी। भाजपा ने इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद पीएम मोदी हैदराबाद में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में बड़ा रोड शो किया।

Published : 
  • 2 July 2022, 1:49 PM IST