UP: पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा भाजपा का ये खास कार्यक्रम

17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन से भाजपा सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2024, 7:41 AM IST
google-preferred

लखनऊ: 17 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) का जन्मदिन है। इस अवसर पर भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा (Service Fortnight) की शुरुआत करेगी। सेवा पखवाड़ा के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक चलते रहेंगे। सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों (Districts) में सेवा पखवाड़ा की कार्यशालाएं आयोजित होंगी। 

सार्वजनिक स्थानों पर होंगे सेवा कार्य 
आगामी मंगलवार को अभियान के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), सभी मंत्री व पार्टी के पदाधिकारी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे। इसके तहत नगर, चौपालों और सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किए जाएंगे।

कार्यक्रमों की योजना की साझा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक संजय राय (Sanjay Rai) का कहना है कि जेपी नड्डा (JP Nadda), पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अभियान के राष्ट्रीय संयोजक के. लक्ष्मण और सुनील बंसल (Sunil Bansal) ने वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) कर सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की योजना बताई। 

जिलों में रक्तदान शिविर लगेंगे
सीएम योगी (CM Yogi), भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary), प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिध स्थानीय नागरिकों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) होंगे।

विद्यालयों एवं अस्पतालों में स्वच्छता अभियान 
18 से 24 सितंबर तक विद्यालयों (Schools) एवं अस्पतालों (Hospitals) में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश की 7 सदस्यीय टोली में प्रदेश संयोजक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, बसंत त्यागी (Basant Tyagi), प्रदेश मंत्री मीना चौबे (Manish Chaubey), शिवभूषण सिंह, अर्चना मिश्रा (Archana Mishra) और पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी (Dinesh Tiwari) को सदस्य बनाया गया है।