जनिए BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक के खास अपडेट, पीएम मोदी ने की यूक्रेन-रूस से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' तक का जिक्र

डीएन ब्यूरो

आज दिल्ली में BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी ने की यूक्रेन-रूस से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' तक सभी मुद्दों पर बात की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी खबर

BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक
BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की आज दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई। संसदीय दल की में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन-रूस से लेकर वंशवाद और 'द कश्मीर फाइल्स' तक विषयों पर बात की। दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में इस बैठक की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के साथ हुई। यहां पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी को 4 राज्यों में शानदार जीत की बधाई दी। 

रूस-यूक्रेन की जंग पर बोले पीएम मोदी

भाजपा की संसदीय बोर्ड मीटिंग में पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर बात करते हुए जामनगर के राजा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जामनगर के राजा ने पोलैंड के लोगों को शरण दी थी। आज उसी नेकी का परिणाम है कि यूक्रेन से आए भारतीय छात्रों की पोलैंड मदद कर रहा है।  

यह भी पढ़ें | Delhi: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का भाजपा की कथित अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन

पीएम मोदी ने वंशवाद को लेकर कही ये बात

पार्टी की संसदीय बोर्ड मीटिंग में पीएम मोदी ने वंशवाद को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए वंशवाद एक बहुत बड़ा खतरा है। वंशवाद के खिलाफ हमे लड़ना होगा। अगर हम परिवारवाद के खिलाफ दूसरी पार्टियों के लड़ते हैं, तो हमे अपनी पार्टी के बारे में भी विचार करना होगा। मैं मानता हूं कि सांसदों के बेटों को टिकट नहीं मिलने के लिए मैं जिम्मेदार हूं। अगर ये पाप है तो मैंने इसे किया है। इसके बाद भी आप हमारे साथ है इसके लिए आपका शुक्रगुजार हूं।

 पीएम मोदी ने की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ

यह भी पढ़ें | यूपी विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के बड़े नेता रहे जितिन प्रसाद BJP में शामिल

भाजपा की संसदीय बोर्ड मीटिंग में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी ने इस फिल्म की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्में हमेशा बनती रहनी चाहिए। ये फिल्में लोगों के सामने सच्चाई लाने का काम करती है। एक लंबे अरसे से जिस सच को छुपाए रखने की  कोशिश की जा रही थी उसे इस फिल्म के जरिए सामने लाया जा रहा है। जो लोग इस सच को छुपाने की कोशिश कर रह थे वो आज फिल्म का विरोध कर रहे हैं।  


 










संबंधित समाचार