Bengal Bandh Updates: दुकानें बंद, ट्रेने रोकी, जानिये अब तक का अपडेट

डीएन ब्यूरो

बंगाल बंद को लेकर भाजपा समर्थक सड़कों पर उतर आये हैं। दुकानों बंद करा दी गईं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

बंगाल बंद अपडेट्स
बंगाल बंद अपडेट्स


कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले भारी बवाल जारी है। यह मामला अब बेहद गर्मा गया है। ‘नबान्न’ रैली में लाठीचार्ज के बाद आज बीजेपी (BJP) का 12 घंटे का बंगाल बंद जारी है। आइये जानते हैं बंगाल बंद का अब तक का अपडेट।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आज बुधवार को बीजेपी के बंद का असर सड़कों पर नजर आया। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दूसरी सर्विसेस बंद हैं। ट्रेनों को रोकने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता ट्रैक पर आ गये हैं। दुकानें बंद करा दी गईं। सड़कों पर भारी प्रदर्शन भी जारी है।

कटवा, सियालदह दक्षिण शाखा, हुगली (Hugli), मुर्शिदाबाद और कृष्णानगर में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। विभिन्न लाइनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। भाजपा समर्थकों ने हुगली स्टेशन पर रेल जाम कर दिया और पटरियों पर लेट गये। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंदेल-हावड़ा लोकल ट्रेनों को भी बाधित किया। 

बैरकपुर (Bairakpur) में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोक दीं। वहीं तृणमूल कांग्रेस सड़क प्रदर्शनों के साथ बंद का विरोध कर रही है। 

अब तक 200 से अधिक लोग गिरफ्तार 
पुलिस ने बताया कि राज्यभर में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पुलिस पर पथराव किया और कांच की बोतलें फेंकी। पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस के 15 और राज्य पुलिस बल के 14 जवान घायल हुये हैं। 










संबंधित समाचार