

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर जनपद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है। पढें डाइनामाइट की विशेष रिपोर्ट
महराजगंजः अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनपद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से क्षेत्र में ही विभिन्न स्थानों पर रामभक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। इसी क्रम में हनुमंत सेवा दल के स्तंभ पंडित आशुतोष त्रिपाठी के घर पर बुधवार को सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। पूरी टीम ने ढोल, ताशा के साथ सुंदरकांड का पाठ किया।
22 को दुर्गा मंदिर प्रांगण में रामभक्तों को प्रसाद का वितरण
स्थानीय निकाय क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महराजगंज अरूणेश शुक्ला उर्फ चिंटू ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की झलक जनपद में भी दिखाई देगी। इसके लिए 22 को दुर्गा मंदिर प्रांगण में हमारी पूरी टीम भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रामभक्तों को प्रसाद का वितरण करेगी, और खुशी जाहिर करेगी।
No related posts found.