नोटबंदी: 8 को कांग्रेस मनायेगी काला दिवस और भाजपा एंटी ब्लैक मनी डे

एक साल पहले 8 नवंबर को हुई नोटबंदी को विरोध में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने काला दिवस मनाना का निर्णय लिया है। भाजपा ने भी विपक्षी दलों को जबाब देने के लिए 8 नवंबर को ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ मनाने का फैसला किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2017, 6:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विपक्ष ने काला दिवस मनाने की घोषणा की है। भाजपा ने विपक्ष को उन्हीं के अंदाज में जवाब देने का निर्णय लिया है। भाजपा 8 नवंबर को विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनायेगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 8 नवंबर को भाजपा देशभर में एंटी ब्लैक डे मनाएगी। इतने दिन सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने काले धन के खिलाफ कभी भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

8 नवंबर को एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस समेत कुल 18 पार्टियां पूरे देश में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी। विपक्षी दलों का कहना है कि नोटबंदी एक गलत फैसला था और जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी और नौकरियों पर गहरा संकट है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा देश की सभी 18 पार्टियां इस बात से सहमत हैं, कि देश से काला धन मिटाने के नाम पर नोटबंदी देश के साथ एक बहुत बड़ा धोखा था। जिसके खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
 

No related posts found.