भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना ,बंगाल की सत्ता में बने रहना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की एक घटना को लेकर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की कड़ी आलोचना की और कहा कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का हक नहीं है तथा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2024, 9:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की एक घटना को लेकर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की कड़ी आलोचना की और कहा कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का हक नहीं है तथा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल ‘जंगलराज’ का पर्याय बन चुका है जहां कानून-व्यवस्था और लोकतंत्र खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी का एक इतिहास रहा है। दो मई 2021 को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और उसी दिन हिंसा हुई, हत्याएं हुईं, बलात्कार हुए और घरों को जला दिया गया। क्योंकि गुंडों को पता है कि उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें ममता बनर्जी का संरक्षण प्राप्त है। ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का हक नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जांच करने के लिए ईडी के जो अधिकारी गए थे, उन पर तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों व अवैध घुसपैठियों’ ने जानलेवा हमला किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी के राज में जंगलराज का पर्याय बन चुका है। यह चिंताजनक है कि बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है।’’

भाटिया ने कहा कि जब संविधान और वर्दी का रसूख न रहे, जब मुख्यमंत्री कानून के साथ न खड़ा हो बल्कि ‘गुंडों’ के साथ खड़ा हो जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ममता सिर्फ सत्ता का सुख भोगना चाहती हैं।

राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के आवास पर छापा मारने गए ईडी अधिकारियों पर उनके समर्थकों ने कथित तौर पर हमला किया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने अपने क्षतिग्रस्त वाहनों को छोड़ दिया और घटनास्थल से बाहर जाने के लिए ऑटो रिक्शा और दोपहिया वाहनों का सहारा लिया। कम से कम दो अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार का सत्ता में बने रहना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बंगाल इस तरह अराजक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार का बने रहना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।’’

मालवीय ने कहा कि ईडी और उसके साथ गए मीडिया की टीम पर उस समय हमला किया गया जब ब्लॉक स्तर के तृणमूल नेताओं शेख और शंकर आध्या के परिसरों पर छापा मारा गया। राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को घोटाले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाजपा नेता ने कहा कि सैकड़ों पुरुष और महिलाएं नारेबाजी करते हुए मौके पर जमा हो गए और अधिकारियों पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘शाहजहां, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं।’’

मालवीय ने कहा, ‘‘यह संभव है कि जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमला करने गए लोगों में कई अवैध प्रवासी हों, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने अपने वोट बैंक लिए संरक्षण दे रखा है।’’

No related posts found.