भाजपा ने भारत विरोधी नारेबाजी के आरोपी छात्रों के खिलाफ यूएपीए आरोपों का समर्थन किया

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान श्रीनगर के एक विश्वविद्यालय परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने के आरोपी कुछ छात्रों के खिलाफ कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम लागू करने के जम्मू कश्मीर प्रशासन के फैसले का बुधवार को समर्थन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत विरोधी नारेबाजी के आरोपी छात्रों के खिलाफ यूएपीए आरोपों का समर्थन किया
भारत विरोधी नारेबाजी के आरोपी छात्रों के खिलाफ यूएपीए आरोपों का समर्थन किया


जम्मू:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान श्रीनगर के एक विश्वविद्यालय परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने के आरोपी कुछ छात्रों के खिलाफ कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम लागू करने के जम्मू कश्मीर प्रशासन के फैसले का बुधवार को समर्थन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला गया था जिसमें भारत हार गया था।

गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कुछ छात्रों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने के मामले में यूएपीए लगाने के प्रशासन के कदम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं... प्रशासन विद्रोह भड़काने की अनुमति नहीं दे सकता।’’

 










संबंधित समाचार