मध्य प्रदेश चुनावः BJP ने दूसरी सूची में इन 17 धाकड़ चेहरों को मैदान में उतारा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। राज्य में 230 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव होना है। अब दूसरी सूची में इन धाकड़ उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें ,कौन है ये 17 उम्मीदवार
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
भाजपा ने भितरवार विधानसभा सीट से अनूप मिश्रा, कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी, बिजावर से पुष्पेन्द्र पाठक, जबेरा से धर्मेन्द्र लोधी, अनूपपुर (सु) से रामलाल रौतेला, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, जबलपुर पश्चिम से हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू , बिछिया (सु) से शिवराज शाह, निवास सुरक्षित से राम प्यारे कुलस्ते, मुल्ताई से राजा पंवार, बासौदा से श्रीमती लीना संजय जैन, कुरवाई (सु) से हरी सप्रे, ब्यावरा से नारायण पंवार, शुजालपुर से इंदर सिंह परमार, पेटलावद (सु) से निर्मला भूरिया, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव और बड़ानगर से जितेन्द्र पांड्या को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा इससे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों पर चुनाव होना है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
भाजपा नेता के इस दावे पर क्या आप कर पायेंगे विश्वास?