तीन तलाक पर सुप्रीम फैसला: अमित शाह बोले, मुस्लिम महिलाओं के लिए नये युग की शुरूआत
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि तीन तलाक का यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिये नये युग की शुरूआत है।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने स्वागत किया है। मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि तीन तलाक का यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिये नये युग की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर फैसला किसी की जय या पराजय नहीं है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मूलभूत वैज्ञानिक अधिकार की विजय हुई है। इसके बाद स्वाभिमानपूर्ण और समानता के एक नये युग की शुरूआत होगी। इसके लिये वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार को धन्यवाद देते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें