भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी चुनावों समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन, जानिये क्या बोले पीएम मोदी
राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये बैठक में क्या बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़े नेताओं समेत कुल 342 लोगों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस सेवा भाव को अपनाया, वह सराहनीय है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में सेवा की नई संस्कृति दिखी, सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है।
यह भी पढ़ें |
तस्वीरों में देखिये भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक..
इस बैठक में भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी मंथन किया।
ठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई बड़े नेता पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक का उद्घाटन किया। बैठक में 342 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों का बैठक के लिए डिजिटल पंजीकरण हुआ था। अंत में पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ही सच्ची पूजा है।
भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है। भाजपा ऐसी पार्टी है जो कभी भी किसी परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित होकर नहीं रही है। भारतीय जनता पार्टी के मूल्य 'सेवा, संकल्प, समर्पण' हैं।