भाजपा सांसद वरूण गांधी दादी इंदिरा गांधी को नकी पुण्यतिथि पर किया नमन , बताया देश की मां

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरूण गांधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि सही मायने में वह ‘देश की मां’ हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दादी इंदिरा गांधी के साथ वरुण गांधी
दादी इंदिरा गांधी के साथ वरुण गांधी


नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरूण गांधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि सही मायने में वह ‘देश की मां’ हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरूण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रहीं मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन।’’

यह भी पढ़ें | सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, अपने ‘‘पापों’’ से पार्टी को कर रहे हैं खत्म

उन्होंने कहा, ‘‘आपमें कठोर फैसले लेने के दृढ़निश्चय के साथ साथ मातृत्व तथा एक बेहद सरल और सौम्य कोमलता भी थी। आप सही मायने में ‘देश की मां’ हैं।’’

वरूण ने इस पोस्ट के साथ ही इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर भी साझा की।

यह भी पढ़ें | भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता के परिसरों से नकदी की बरामदगी का विषय लोस में उठाया, विपक्षी दल से जवाब मांगा

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।

इंदिरा गांधी के दो पुत्र थे- संजय गांधी और राजीव गांधी। संजय गांधी की एक विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी जबकि राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। वरुण गांधी इंदिरा गांधी के पौत्र और दिवंगत संजय गांधी के पुत्र हैं। वरूण की मां मेनका गांधी सुलतानपुर लोकसभा सीट से भाजपा की वरिष्ठ सांसद हैं और वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं।










संबंधित समाचार