हिंदी
अलवर से भाजपा सांसद महंत चांदनाथ के निधन के बाद चारों ओर शोक की लहर है।
रोहतक: अलवर से भाजपा सांसद महंत चांदनाथ के निधन के बाद दिल्ली, राजस्थान औऱ हरियाणा सहित कई राज्यों में शोक की लहर है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे श्री बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर, रोहतक में महंत चांदनाथ समाधि में लीन होंगे।
यह भी पढ़ें: महंत चांदनाथ का निधन; पीएम मोदी, योगी और वसुंधरा ने जताया शोक
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के मुताबिक समाधि के दौरान रोहतक मठ में योग गुरु स्वामी रामदेव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, कई केन्द्रीय मंत्रियों सहित तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी।
पतंजति योग पीठ और योग गुरु स्वामी रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने महंत चांदनाथ के निधन पर गहरा दुख जताया है और इसे राष्ट्र के लिए व्यापक क्षति बतायी है।
No related posts found.
No related posts found.