राजस्थान से भाजपा सांसद गजेंद्र शेखावत ने संजीवनी घोटाले पर दिया ये बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनकी ‘तीन पीढ़ियों’ का कथित संजीवनी क्रेडिट सहकारी सोसायटी घोटाले से कोई वास्ता नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत


जयपुर:  केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने  कहा कि उनकी ‘तीन पीढ़ियों’ का कथित संजीवनी क्रेडिट सहकारी सोसायटी घोटाले से कोई वास्ता नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शेखावत की यह प्रतिक्रिया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस मामले में भाजपा नेता की बेगुनाही पर सवाल उठाए जाने के एक दिन बाद आयी है।

गहलोत जोधपुर से भाजपा सांसद शोखवत पर बार-बार संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं। संजीवनी घोटाले में लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी हुई है।

शेखावत ने उन्हें इस घोटाले से जोड़ने के आरोपों को सिरे से खारिज किया और गहलोत के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है।

शेखावत द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के मुकदमे से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह कथित घोटाले पर राजस्थान पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) की रिपोर्ट पर आधारित है।










संबंधित समाचार