राज्यसभा में भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में प्रवेश करते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया
भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में प्रवेश करते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को उच्च सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही में भाग लेते हैं। बृहस्पतिवार को उनके विभागों से संबंधित प्रश्न सूचीबद्ध होते हैं।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन, जानिये क्या-क्या कहा संबोधन में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर को शुरू हुआ था और मोदी पहली बार आज राज्यसभा में आए थे।

उनके सदन में प्रवेश करते ही भाजपा सदस्यों ने मेजें थपथपाकर, तालियां बजाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि , जानिये क्या कहा

सदन में आने के बाद वह सदन के नेता पीयूष गोयल के बगल में अपनी सीट पर बैठे और इस दौरान भाजपा के कुछ सदस्यों ने ‘मोदी गारंटी’ और ‘तीसरी बार, मोदी सरकार’ जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उस समय सदन में मौजूद थे।










संबंधित समाचार