भाजपा के ये युवा नेता और उनकी मां भी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में कोरोना संकट के बढते मामलों के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक युवा नेता और उनकी मां भी कोरोना की चपेट में आ गयी है, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। पढिये, पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 June 2020, 4:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हाल ही में कांगेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना की चपेट में आ गयी है। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के बाद दोनों को राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है। पिछले दिनों दोनों के कोरोना सैपल लिये गये थे और जांच के बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। 

जानकारी के मुताबिक माधवी राजे सिंधिया को चार दिन पहले ही मैक्स साकेत में एडमिट कराया गया। युवा भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी गले में खराश और बुखार की शिकायत थी। जिससे उनमें कोरोना के सिम्टम्स थे, लेकिन उनकी मां में ऐसा कोई लक्षण नहीं था। लेकिन दोनों की कोरोना जांच कराई गयी, जिसके बाद आज दोनों को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। अब दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली अपने परिवार के साथ ही अपने आवास पर रह रहे थे, लेकिन चार दिन पहले अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स दिखे, जिसके बाद उनकी जांच कराई गयी। माना जा रहा है कि उनके परिवार के अन्य सद्स्यों की भी जांच की जायेगी और जिन-जिन लोगों के वे संपर्क में आये, उनकी भी पहचान कर जांच की जायेगी।
 

Published : 
  • 9 June 2020, 4:27 PM IST

Related News

No related posts found.