भाजपा नेता ने समान नागरिक संहिता के मामले में कांग्रेस से पूछा ये बड़ा सवाल, जानिये पूरा अपडेट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर ‘देश के साथ है या फिर मुस्लिम लीग के साथ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कासरगोड़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर ‘देश के साथ है या फिर मुस्लिम लीग के साथ है।’
उन्होंने यहां भाजपा के स्थानीय कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि अब सात दशकों की 'कम्यूनल कैद' से ‘कॉमन सिविल कोड की रिहाई’ का वक्त आ गया है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी के खिलाफ खरगे की टिप्पणी को लेकर नकवी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नकवी ने कहा, ‘‘कांग्रेस स्पष्ट करे कि यूसीसी पर वह मुल्क के साथ है या मुस्लिम लीग के साथ, वह सामाजिक सशक्तीकरण चाहती है या साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण।’’
उनका कहना था कि संविधान सभा से लेकर संसद, समाज, उच्चतम न्यायालय, सिविल सोसायटी के स्तर पर समान नागरिक संहिता की संवैधानिक जरूरत को लेकर आवाज उठाई जाती रही है।
यह भी पढ़ें |
ऑनलाइन उत्पीड़न मामला: सीएम विजयन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है
नकवी ने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता पर फिर से बहस शुरू होने के साथ ही कटुतापूर्ण कुतर्क, कुप्रचार के कपटी कट्टरपंथियों ने यूसीसी को आस्था पर आक्रमण, अतिक्रमण बता कर पेश करने का पाखंडी प्रयास फिर से शुरू कर दिया है।’’