सांसद अनिल अग्रवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी, अगले संसद सत्र में जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश करने की मांग

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. अनिल अग्रवाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अगले संसद सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर संसद के आगामी सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की है। देश में जनसांख्यिकीय आपदा को रोकने के लिये लंबे समय से बहस का हिस्सा और भाजपा के चुनावी एजेंडे में शामिल रहे इस मुद्दे को डा. अनिल अग्रवाल ने अपने पत्र के जरिये पीएम मोदी के सामने एक तरह से फिर खड़ा कर दिया है

डा. अग्रवाल ने सभी भारतीयों और हिंदुओं की तरफ से पीएम मोदी को 7 अगस्त को पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी से यह भी मांग की है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पवित्र मौके पर वह देशवासियों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जरूरी अवगत कराएं और राष्ट्रहित में आगामी संसद सत्र में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पास करें।

डा. अग्रवाल ने राष्ट्र के कुशल नेतृत्व और 130 करोड़ भारतीयों के हित में लगातार काम करने के लिये पीएम मोदी की भी सराहना की है। उन्होंने लिखा है कि परम और ईश्वरीय सत्ता की मंशा से ही देश को पीएम मोदी के रूप में कुशल नेतृत्व मिलना संभव हुआ है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की घोषणा की गयी है। इससे पहले भी कई बार इस बिल को लेकर चर्चा होती रही है। जनसंख्या नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिये ही देश की कई पंचायती राज संस्थाओं ने ऐसे लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है, जो दो से अधिक बच्चों के माता-पिता है। हाल के दिनों में कुछ राज्यों ने भी इस बिल को पास किया है और कई नेता लंबे समय से इसके प्रबल पक्षधर रहे हैं।        
 










संबंधित समाचार