इंडिया से घबराई हुई है बीजेपी, अखिलेश यादव बोले,घोसी चुनाव का फैसला देश की राजनीति में बदलाव लाएगा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि घोसी विधानसभा चुनाव का फैसला देश की राजनीति में बदलाव लाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अखिलेश यादव घोसी में
अखिलेश यादव घोसी में


मऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि घोसी विधानसभा चुनाव का फैसला देश की राजनीति में बदलाव लाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख यहां कोपागंज के बापू इंटर कॉलेज के मैदान में घोसी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' के गठन के बाद हो रहे इस उपचुनाव में यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर कई आरोप लगाए। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘अगर आपको मुकाबला भी करना पड़े तो अपने वोट के अधिकार के लिए मुकाबला करना, क्योंकि घोसी विधानसभा का संदेश केवल उत्तर प्रदेश के लिए नहीं है। घोसी विधानसभा के एक-एक वोट का संदेश देश में जाने वाला है क्योंकि देश में कहीं और ऐसा चुनाव नहीं होने जा रहा है।’’

यादव ने 'इंडिया' के घटक दलों से मिले समर्थन की ओर संकेत करते हुए कहा कि ‘‘ऐसा चुनाव शायद ही प्रदेश में देखने को मिला होगा, जहां पर सपा के प्रत्याशी के लिए जाति धर्म की सभी सीमाएं टूट गयीं। अगर जाति धर्म की सीमाएं टूटी हैं तो दलों के सब बंधन टूट गये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो दल कभी हम लोगों के खिलाफ थे, आज सब सपा का समर्थन कर रहे हैं। हम उन दलों को बधाई देते हैं जो समाजवादियों का साथ दे रहे हैं। यह महत्वपूर्ण लड़ाई है। यह छोटी लड़ाई नहीं। यह बड़ा फैसला होगा आपका। यह ऐसा फैसला होगा जो देश की राजनीति मे बदलाव लाएगा।’’

सपा प्रमुख ने कहा,‘‘जब से समाजवादी और देश के दल एक हो गये, जबसे ‘इंडिया’ गठबंधन बना, लोग (सत्तापक्ष) घबराए हुए हैं।’’

यादव ने कहा,‘‘जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक गैर बराबरी खत्म नहीं होगी... इसलिए समाजवादी और हमारे साथी बाबा साहब और राम मनोहर लोहिया के सपनों को पूरा करने के लिए नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के संघर्ष के रास्‍तों पर चलकर बदलाव लाना चाहते हैं।''

सेना में भर्ती के लिए सरकार की अग्निवीर योजना की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘‘ये अग्निवीर से फौज मजबूत करने का सपना दिखा रहे हैं। हम नौजवान साथियों से कहना चाहते हैं कि आप घोसी विधानसभा का चुनाव जिताओ, 2024 का चुनाव जिताओ जो फौज की भर्ती होती थी, पहले की तरह से पक्की नौकरी, पक्की वर्दी मिलेगी।’’

घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को होनी है।

घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट से विजयी हुए दारा सिंह चौहान के पिछले महीने भाजपा में शामिल होने और सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई है। भाजपा ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। इस बीच कांग्रेस और वामपंथी दलों ने सपा के सुधाकर सिंह को अपना समर्थन दिया है।

यादव ने सपा छोड़ भाजपा में गए दारा सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि ''घोसी के मतदाताओं ने मन बना लिया है, जो पलायन करने वाले हैं, जिन्होंने पलायन किया है और लोकतंत्र में जिन्‍होंने विश्वास तोड़ा है, इस बार घोसी की जनता उन्हें सबक सिखाने जा रही है।''

केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा, ‘‘डबल इंजन (केन्‍द्र और राज्‍य) की सरकार ने किसी किसान की आय दोगुनी की हो तो बताइए... डबल इंजन से कुछ नहीं होता बल्कि इंजन का ड्राइवर अच्छा होना चाहिए।''

यादव ने दारा सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमें वो ड्राइवर (दारा चौहान) नहीं चाहिए जो इंजन छोड़कर भाग गया हो। हमें अपने बीच का नेता चाहिए।''

सपा प्रमुख ने घोसी में सत्तारूढ़ भाजपा उम्मीदवार के लिए सरकार के मंत्रियों के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार ने सुविधाएं दी होती तो मंत्रियों की इतनी फौज न उतारनी पड़ती।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव और नजदीक आते ही भाजपा के लोग घबराकर प्रशासन को आगे कर देंगे। यादव ने कहा, ‘‘सुना है कि जिन इलाकों में सपा का ठोस वोट है, वहां नौजवानों को परेशान कर रहे। घरों में पुलिस घुस रही है।’’

सपा प्रमुख ने कहा,‘‘मैनपुरी (लोकसभा उपचुनाव) के चुनाव में प्रशासन कुछ कुछ गणित लगा रहा था पर, वहां का मतदाता डरा नहीं और परिणाम ये हुआ कि मैनपुरी से लाखों वोटों से (भाजपा उम्मीदवार को) हराकर भेजा।’’

बिजली, पानी, बुनकर, किसान, महंगाई, नौजवान आदि मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग गरीब के जेब से पैसा निकालकर अमीरों की तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं।

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि ‘‘ये लोग (सत्तापक्ष के) भाईचारा नहीं चाहते। वे समाज में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच दरार पैदा करते हैं और जब कामयाब नहीं होते तो जातियों के बीच में दरार डालते।’’










संबंधित समाचार