विधानसभा चुनावों में भाजपा को बढ़त, येदियुरप्पा ने कहा- आम चुनाव में कर्नाटक की सभी 28 सीट जीतेंगे
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की संभावनाओं के बीच रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की संभावनाओं के बीच रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
येदियुरप्पा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा के “प्रचंड जीत” की ओर बढ़ने की संभावना के बीच इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को बधाई और श्रेय दिया।
यह भी पढ़ें |
येदियुरप्पा ने भाजपा छोड़ने के फैसले के लिए शेट्टर को लेकर कही ये बातें
रविवार को जारी मतगणना में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से आगे निकलते देखा जा सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, “इन परिणामों के बाद हम लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की सभी 28 सीट जीतने का प्रयास करेंगे।”
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच इस भाजपा नेता और मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, जानिये क्या कहा