विवादित बयान देकर फंसे भाजपा महासचिव विजयवर्गीय, भारत माता के मामले में कह डाली ये बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए कथित तौर पर कहा कि ‘‘जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 5:50 PM IST
google-preferred

रतलाम: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए कथित तौर पर कहा कि ‘‘जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रतलाम दौरे पर आए विजयवर्गीय ने ग्राम बांगरोद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘जो भारत माता की जय बोलेगा, वह हमारा भाई है और हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं। और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ये हमारा संकल्प है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसीलिए है।’’

वह मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भाग लेने आये थे।

उन्होंने कहा कि ‘‘जो लोग भगवान राम को काल्पनिक मानते हैं, वे जनवरी में अयोध्या जाएं, उनके पाप धुल जाएंगे।’’

विजयवर्गीय ने कहा कि जब नारा लगाते थे कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' तो कांग्रेस नेता कहते थे कि तारीख नहीं बताते।

उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में एक भव्य मंदिर बन रहा है।

विजयवर्गीय ने कहा कि हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर में पहले क्या स्थिति थी। अब वहां हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है।

No related posts found.