

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पार्वती दास ने जीत हासिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती पूरी हो गई है और चुनाव परिणाम सामने आय गया है। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पार्वती दास ने जीत हासिल की है।
कांग्रेस के बसंत कुमार को यहां हार का सामना करना पड़ा।
इस सीट पर 2007 से भाजपा के चंदन राम दास प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जिनकी इस साल अप्रैल में मृत्यु हो गई थी। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।
No related posts found.