गोरखपुर लोकसभा सीट पर कौन होगा..भाजपा का उम्मीदवार? ऐलान कुछ ही घंटों में..

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई संसदीय सीट गोरखपुर और फूलपुर की लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के नाम का कुछ ही घंटों में ऐलान होने जा रहा है। कुछ ही मिनटों में योगी इस पर अमित शाह से चर्चा करने दिल्ली पहुंच रहे हैं। पूरी खबर..

Updated : 18 February 2018, 3:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नामांकन की समय सीमा समाप्त होने में महज दो दिन बचे हैं और अब तक सत्तारुढ़ भाजपा गोऱखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित नही कर सकी है।

यह भी पढ़ें: सपा ने गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव के लिये इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को बनाया प्रत्याशी 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक योगी 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं और यहां से वे सीधे 11, अकबर रोड पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर जायेंगे।

योगी का आज रात ही वापसी का भी कार्यक्रम है।

इस मुलाकात के तुरंत बाद दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।

गोरखपुर सीट के लिए सपा ने इं. प्रवीण निषाद और कांग्रेस ने डा. सुरहिता चटर्जी करीम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

फूलपुर से कांग्रेस ने मनीष मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर सपा ने भी अभी अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है।

Published : 
  • 18 February 2018, 3:38 PM IST

Related News

No related posts found.