Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भाजपा ने किया 64 उम्मीदवारों का ऐलान, देखिये पूरी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोमवार को जारी कर दी है। इसमें 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 October 2023, 5:22 PM IST
google-preferred

नई जिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी कर दी है। इस सूची में 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। निर्वाचन आयोग ने आज ही छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। 

छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा। 

अन्य राज्यो के साथ छत्तीसगढ़ में भी तीन दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव नतीजे सामने आएंगे।

नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है।

राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। भाजपा को 15 सीटें हासिल हुई थीं। 

Published : 
  • 9 October 2023, 5:22 PM IST