Odisha: बीजद विधायक सालुगा प्रधान ने ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

बीजू जनता दल (बीजद) विधायक सालुगा प्रधान ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 November 2023, 1:21 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) विधायक सालुगा प्रधान ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे होना है। उसी दिन विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा।

स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी और सत्तारूढ़ दल के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कंधमाल जिले के जी. उदयगिरि विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक प्रधान ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।

सत्तारूढ़ दल के आदिवासी नेता प्रधान ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित करने के लिए मैं पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देता हूं। मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि विधानसभा ठीक से काम करे।’’

चूंकि विपक्षी दलों ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और सत्तारूढ़ बीजद को सदन में बहुमत प्राप्त है इसलिए प्रधान का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना जाना तय है।

इससे पहले विधानसभा सचिव ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर 21 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए होने वाली बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था।

रजनी कांत सिंह बीजद के संगठन को अधिक समय देने के लिए विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

दलित समुदाय से आने वाली बीजद की वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक को पहले विधानसभा अध्यक्ष चुना गया था।

No related posts found.