

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शांतिपूर्ण विश्व का सापान साकार करने के लिए संवाद, संवेदनशीलता, सहिष्णुता और सहयोग की भावना से कार्य करने की बृहस्पतिवार को अपील की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शांतिपूर्ण विश्व का सापान साकार करने के लिए संवाद, संवेदनशीलता, सहिष्णुता और सहयोग की भावना से कार्य करने की बृहस्पतिवार को अपील की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिरला ने ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ के अवसर पर सदन में कहा, ‘‘इक्कीस सितंबर का दिन अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी राष्ट्रों और लोगों के बीच शांति के आदर्शों को स्मरण और उन्हें सुदृढ बनाने के लिए इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का विषय है- ‘शांति के लिए कार्य, वैश्विक लक्ष्यों के लिए हमारी आकांक्षा’।’’
उन्होंने कहा कि भारत विश्व शांति को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव विभिन्न देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने, परस्पर संवाद के माध्यम से आपसी टकराव का समाधान करने तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय शांति तथा अहिंसा के आदर्शों को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संस्कृति सदियों से अहिंसा की रही है।’’
अध्यक्ष ने सदस्यों का आह्वान किया, ‘‘आइए, हम इस अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर एक ऐसे विश्व के निर्माण के लिए संवाद, संवेदनशीलता, सहिष्णुता और सहयोग की भावना से काम करें, ताकि हम एक शांतिपूर्ण विश्व का सपना साकार कर सकें।’’
No related posts found.