कोरोना वायरस का खतरा अभी टला भी नहीं की एक और खतरा सामने आ गया है। वो खतरा है बर्ड फ्लू का। ये वायरस संक्रमित पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए भी बहुत खतरनाक है।
बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू एक वायरल इंफेक्शन की तरह है जो पक्षियों और इंसानों दोनों को होता है। बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान इससे आसानी से संक्रमित हो जाते हैं।
खतरनाक वायरस
ये वायरस इतना खतरनाक होता है कि इससे मौत भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप पहले ही इसके लक्षणों को पहचान लें।
बर्ड फ्लू के लक्षण
बर्ड फ्लू होने पर आपको कफ, डायरिया, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नाक बहना और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है।
समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें
H5N1 में लंबे समय तक जीवित रहने की क्षमता होती है। दूषित सतहों को छूने से ये संक्रमण फैल सकता है।
फ्लू की वैक्सीन की सलाह
इन्फ्लूएंजा से बचने के लिए डॉक्टर आपको फ्लू की वैक्सीन लगवाने की सलाह दे सकते हैं।
ऐसे करें बचाव
आप खुले बाजर में जाने, संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने और अधपका चिकन खाने से बचें। साथ ही समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें