बाराबंकी में निकाली गई अनोखी रैली, अलग अंदाज में लोगों को किया गया जागरूक

डीएन संवाददाता

विश्व क्षय रोग दिवस पर बाराबंकी में रैली निकाली गई। इस मौके पर लोगों को जागरूक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली गई बाइक रैली
विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली गई बाइक रैली


बाराबंकी : विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर बाराबंकी में जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजीव टंडन एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बाराबंकी से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह बाइक रैली राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, बाराबंकी के कर्मचारियों द्वारा आयोजित की गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला क्षय रोग केंद्र, बाराबंकी पर समाप्त हुई। डॉ. राजीव टंडन ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनता को क्षय रोग के प्रति जागरूक करना तथा जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने में सभी का सहयोग सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम "हां हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, परिणाम" रखी गई है। डॉ. राजीव टंडन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक भारत से क्षय रोग को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के अंतर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2023 में प्रदेश के 73 जिलों की 1,372 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त पाई गईं, जिनमें बाराबंकी जिले की 80 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। वर्ष 2024 में 160 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त की गईं, जिनमें से 19 पंचायतें लगातार दो वर्षों (2023 और 2024) के लिए टीबी मुक्त चयनित की गईं।

राज्य क्षय रोग अधिकारी, स्वास्थ्य भवन, लखनऊ के अनुसार 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को 200 दिन और बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, एसटीएस, एसटीएलएस तथा जिला क्षय रोग केंद्र, बाराबंकी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, धमाके से लगी आग में कई घायल










संबंधित समाचार