Bijapur Naxal Surrender: बीजापुर में 50 नक्सलियों ने घुटने टेके, लाखों का था इनाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के सरेंडर की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। माओवादी विचारधारा, शोषण और मतभेदों से तंग आकर उन्होंने आत्मसमर्पण किया। 

जानकारी के अनुसार इनमें से 14 पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जबकि 50 लोगों में से 6 पर 8-8 लाख रुपये का और तीन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा था। इसके अलावा पांच और नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था। 

बीजापुर के एसएसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इन नक्सलियों पर सुरक्षा बलों द्वारा शिविर लगाने और 'निया नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना का सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इस योजना के तहत सिक्योरिटी फोर्स और प्रशासन दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। 

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने शनिवार 29 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिलों में दो मुठभेड़ के तहत 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सलवाद को खत्म करने के मिशन के तहत यह एक बड़ी सफलता है। 

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर कभी नक्सलवाद से ग्रसित होकर इतना परेशान था कि यहां कोई भी मदद पहुंचाने या प्रशासनिक कार्य करने में बाधा होती थी। लेकिन नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन कर सुरक्षा एजेंसियों ने नक्सलियों की जड़ को हिलाकर रख दिया है।