Bihar Train Blast: बिहार में ट्रेन में हुए धमाके में चार लोग घायल

बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के कोच के अंदर बुधवार को हुए धमाके में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 November 2023, 12:17 PM IST
google-preferred

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के कोच के अंदर बुधवार को हुए धमाके में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव के मुताबिक, धमाका दोपहर में तब हुआ जब भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस आउटर सिग्नल पर थी।

उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) कर्मियों की एक टीम तुरंत प्रभावित कोच में पहुंची, जिसमें ऊपरी सीट पर रखे एक बैग से धुआं निकलता पाया गया।

घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उक्त कोच के सभी यात्रियों से गहन पूछताछ किये जाने के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य दरभंगा के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीआरएम ने कहा, ‘‘मधुबनी जिले के रहने वाले दो यात्रियों - अरविंद मंडल और नवेंदु मंडल ने स्वीकार किया कि वे उस बैग के साथ ट्रेन में चढ़े थे जिसमें उन्होंने कुछ बारूद रखा था।’’

उन्होंने कहा कि दोनों पटाखों के निर्माण में शामिल थे, जिसकी त्योहारी मौसम में काफी मांग रहती है और बारूद भी इसी उद्देश्य के लिए बनाया गया था।

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Published : 
  • 16 November 2023, 12:17 PM IST