Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने किया विभागों का बंटवारा, जानिए किसको क्या जिम्मेदारी सौंपी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नए मंत्रिमंडल में विभागों का आवंटन करते हुए गृह विभाग अपने पास रखा जबकि वित्त विभाग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2024, 3:27 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नए मंत्रिमंडल में विभागों का आवंटन करते हुए गृह विभाग अपने पास रखा जबकि वित्त विभाग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय

एक अधिसूचना के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त विभाग का प्रभार सौंपा गया है। भाजपा ने जब भी जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ सत्ता साझा की है तो उसे हमेशा वित्त विभाग मिला है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी को दिये गये ये नये विभाग, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसमें कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को कृषि तथा सड़क निर्माण का अहम प्रभार सौंपा गया है।