Bihar Politics: काउंटिंग से पहले बिहार में मचा बवाल, जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या, ये वजह आई सामने

डीएन ब्यूरो

बिहार में नालंदा के परवलपुर में जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मरने वाले जेडीयू नेता स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद के बेटे अनिल कुमार हैं। मृतक नेता पर किसी तेज धार हथियार से वार किया गया है।

जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे
जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे


बिहार: नालंदा के परवलपुर में जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मरने वाले कार्यकर्ता स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद के बेटे अनिल कुमार हैं। जदयू नेता की हत्या किसी तेज धार हथियार से की गई है। जानकारी के मुताबिक, शौच के लिए जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: गया में घर के दरवाजे पर ही जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके मचा हड़कंप

स्वजन ने बताया कि अनिल लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट बने थे। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। आज उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नालंदा के पुलिस अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। दोषी चाहे जो भी उसे बख्शा नहीं जाएगा।
 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनिल शौच के लिए आज सुबह खेत की ओर गए थे। जहां पर घात लगाए गांव के ही आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर भाला से हमला कर दिया और शरीर में जगह-जगह पर भाला भोंककर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: बिहार के बक्सर में हैवानियत, महिला से सामूहिक दुष्कर्म के साथ बेटे की हत्या










संबंधित समाचार