Bihar Politics: काउंटिंग से पहले बिहार में मचा बवाल, जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या, ये वजह आई सामने

बिहार में नालंदा के परवलपुर में जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मरने वाले जेडीयू नेता स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद के बेटे अनिल कुमार हैं। मृतक नेता पर किसी तेज धार हथियार से वार किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 1:31 PM IST
google-preferred

बिहार: नालंदा के परवलपुर में जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मरने वाले कार्यकर्ता स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद के बेटे अनिल कुमार हैं। जदयू नेता की हत्या किसी तेज धार हथियार से की गई है। जानकारी के मुताबिक, शौच के लिए जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया।

स्वजन ने बताया कि अनिल लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट बने थे। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। आज उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नालंदा के पुलिस अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। दोषी चाहे जो भी उसे बख्शा नहीं जाएगा।
 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनिल शौच के लिए आज सुबह खेत की ओर गए थे। जहां पर घात लगाए गांव के ही आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर भाला से हमला कर दिया और शरीर में जगह-जगह पर भाला भोंककर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

Published :