Bihar Politics: बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी हटाये गये, तीन MLA ने बदला पाला, नीतीश का फ्लोर टेस्ट परिणाम जल्द

बिहार की सियासत के लिये सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार सरकार ने आज विधानसभा में बहुमत साबित होना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 1:43 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी को हटा दिया गया है। अविश्वास प्रस्पाव के दौरान अवध बिहारी को हटाने के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 112 वोट पड़े। इसके बाद विधानसभा में नीतीश कुमार को बहुमत पेश करना है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी को लेकर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव से पहले आरेजेडी खेमे के तीन विधायकों ने पाला बदल दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार में फिर होगा खेला! नीतीश सरकार के विश्वास मत के बीच सियासी उठापटक जारी

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बढ़ रही सियासी हलचल के बीच बीजेपी और जेडीयू ने आसानी से बहुमत साबित करने की बात कही है। एनडीए की ओर से पर्याप्त संख्या का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से आरजेडी नेता बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन के भारी पड़ने का दावा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक पखवाड़े पहले ‘महागठबंधन’ से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग में लौट गए थे। पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार का हिस्सा रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता चौधरी ने अपनी पार्टी के सत्ता से बाहर होने के बाद अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया था।

भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।