Bihar Police Promotion: नीतीश सरकार का ‘मानसून गिफ्ट’, 103 इंस्पेक्टरों को मिली DSP की कुर्सी, सैलरी भी बढ़ेगी

नीतीश सरकार ने पुलिस विभाग में प्रमोशन कर मानसून गिफ्ट दे दिया है। गृह विभाग ने प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 July 2024, 8:52 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार पुलिस के 103 पुलिस निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की कुर्सी दी गई है। इन सभी को डीएसपी के वेतनमान में स्थानापन्न उच्चतर कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके पूर्व भी दो सौ से अधिक इंस्पेक्टरों को डीएसपी रैंक में उच्चतर प्रभार दिया गया है।

17 नगर निकायों के ईओ को अतिरिक्त प्रभार

सहरसा नगर निगम के उप नगर आयुक्त सहित 17 नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों (ईओ) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

सहरसा के उप नगर आयुक्त को बनगांव नगर पंचायत, नवादा के ईओ को रजौली, रिविलगंज के ईओ को कोपा, लखीसराय ईओ को सूर्यगढ़ा, मखदुमपुर ईओ को घोषी, राजगीर ईओ को गिरियक की जिम्मेदारी दी गई है।

औरंगाबाद के ईओ को देव की जिम्मेदारी

वहीं, औरंगाबाद ईओ को देव, टेकारी ईओ को खिजरसराय, वजीरगंज ईओ को फतेहपुर, नवादा ईओ को रजौली, जनकपुर रोड ईओ को बेलसंड, महाराजगंज ईओ को गोपालपुर, मैरवा ईओ को गुठनी की जिम्मेदारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाले ईओ को भड़वाड़ा, मनिहारी ईओ को अमदाबाद, कुर्सेला ईओ को कोढ़ा, गोगरी जमालपुर ईओ को बेलदौर और चंपानगर ईओ को रूपौली ईओ की जिम्मेदारी दी गई है।

Published : 
  • 19 July 2024, 8:52 AM IST