Nalanda University: नालंदा यूनिवर्सिटी को नए कैंपस की सौगात, पीएम मोदी ने रोपा बोधि वृक्ष, जानिए परिसर की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात
पीएम मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात


नालंदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नालंदा पहुंचे और बिहार के राजगीर में ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय की पुरानी धरोहर को करीब से देखा। जहां उन्होंने बौधि वृक्ष लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विदेश मंत्री डॉ। एस। जयशंकर और 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल थे।

यह भी पढ़ें | Bihar: दो दोस्त बनी कभी सौतन-कभी सहेली, लड़के को पाने के लिए बनाई ये जानलेवा योजना

पीएम मोदी ने कहा कि “हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए यह बहुत ही गौरवशाली दिन है। आज सुबह राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन हुआ। नालंदा का हमारे गौरवशाली अतीत से गहरा नाता है। यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।”

जानकारी के अनुसार  विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया। विश्वविद्यालय का नया कैंपस नालंदा के प्राचीन खंडहरों के पास बनाया गया है। नालंदा यूनिवर्सिटी में दो अकेडमिक ब्लॉक हैं, जिनमें 40 क्लासरूम हैं। यहां पर कुल 1900 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है।

यूनिवर्सिटी में दो ऑडिटोरयम भी हैं जिसमें 300 सीटे हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल सेंटर और एम्फीथिएटर भी बनाया गया है, जहां 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। यही नहीं, छात्रों के लिए फैकल्टी क्लब और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कई अन्य सुविधाए भी हैं।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप में 1,156 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

नालंदा यूनिवर्सिटी का कैंपस 'NET ZERO' कैंपस हैं, इसका मतलब है कि यहां पर्यावरण अनुकूल के एक्टिविटी और शिक्षा होती है। कैंपस में पानी को रि-साइकल करने के लिए प्लांट लगाया गया है, 100 एकड़ की वॉटर बॉडीज के साथ-साथ कई सुविधाएं पर्यावरण के अनुकूल हैं।










संबंधित समाचार