Bihar Paper Leak: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) को रद्द कर दिया है। बीपीएससी ने दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दिया है। 15 मार्च 2024 को आयोजित TRE 3.0 परीक्षा रद्द की गई है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द
शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द


पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 15 मार्च 2024 को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द करने का कारण प्रश्नपत्र लीक होना बताया जा रहा है। परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ईओयू की रिपोर्ट ने आयोग ने इस मामले की जांच के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।

परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में काफी रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला बहुत देर से लिया। इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से 'ठोस सबूत' मांगे थे ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिक्षक भर्ती का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हुआ था। बीपीएससी की ओर से साफ-साफ कहा गया था कि ठोस साक्ष्य प्राप्त होने और समीक्षा के बाद ही 15 मार्च, 2024 को आयोजित परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा।










संबंधित समाचार