Bihar News: पटना में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार
पटना में एसटीएफ और पटना पुलिस के साथ अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पटना पुलिस के साथ अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने तीन लाख के इनामी अपराधी भरत सिंह को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई, और मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी जटहा का भाई भरत अपने साथियों के साथ नौबतपुर इलाके में मौजूद है। इसके बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही अपराधियों को पुलिस की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंत में भरत सिंह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Bihar Power Distribution: बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बड़ा फैसला, जानिये ये बड़ा बदलाव
गिरफ्तार अपराधी भरत सिंह के खिलाफ नौबतपुर और अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई कि भरत काफी समय से फरार था, और पुलिस उसे पकड़ने के लिए कई दिनों से प्रयासरत थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कुछ हथियार भी बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भरत की निशानदेही पर रातभर छापामारी की और उसके अन्य साथियों को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है, और जल्द ही अन्य फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: बदमाशों ने वकील के बेटे को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप